दिव्यांगों के लिए हवाई यात्रा सुविधाजनक बनाने के वास्ते सरकार ने जारी किये मसौदा दिशानिर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 09:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को विमानन क्षेत्र के हितधारकों, जैसे एयरलाइन कंपनियों और हवाई अड्डों के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किया ताकि दिव्यांगों के लिए यात्रा सुविधाजनक बनाना सुनिश्चित किया जा सके।

अभिनेत्री एवं नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने गत सप्ताह सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर यह बताया था कि किसी भी हवाई अड्डे पर उन्हें हर बार सुरक्षा जांच के समय अपना ‘कृत्रिम’ पैर निकालना पड़ता है।

मसौदा दिशानिर्देश के अनुसार, हवाई अड्डे के संचालकों को दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध करना आवश्यक होगा जिससे कि यह प्रक्रिया यात्री की निजता और सम्मान को ध्यान में रखते हुए पूरी की जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News