वन वेब, नियोम टेक ने उपग्रह नेटवर्क के लिये 20 करोड़ डॉलर का संयुक्त उद्यम बनाया

Wednesday, Oct 27, 2021 - 09:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) भारती समूह के समर्थन वाली उपग्रह कंपनी वन वेब और सऊदी अरब की नियोम टेक एंड डिजिटल होल्डिंग कंपनी ने 20 करोड़ डॉलर के संयुक्त उद्यम को लेकर समझौता किया है। यह संयुक्त उद्यम पश्चिम एशिया और पूर्वी अफ्रीकी देशों में उपग्रह आधारित सेवाएं देगा।

दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

नियोम टेक एंड डिजिटल पहली होल्डिंग कंपनी है जिसका गठन नियोम की अनुषंगी के रूप में हुआ है।
नियोम टेक एंड डिजिटल होल्डिंग कंपनी तथा वन वेब सऊदी अरब में एकमात्र लाइसेंस प्राप्त परिचालक हैं। दोनों को ढांचागत सुविधाएं 2022 तक तैयार होने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार, ‘‘नियोम टेक एंड डिजिटल होल्डिंग कंपनी तथा नई संयुक्त उद्यम इकाई के पास एलईओ उपग्रह नेटवर्क के शुरू होने के बाद से वन वेब की सेवाएं सात साल के लिये लक्षित क्षेत्रों में उपलब्ध कराने का अधिकार होगा।’’ इस नेटवर्क के 2023 में शुरू होने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising