खट्टर ने डीएपी उवर्रक की उपलब्धता और मांग की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 10:32 PM (IST)

चंडीगढ़,24 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डाय अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उवर्रक की उपलब्धता और मांग की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की।
इन उवर्रकों की कमी के चलते किसानों के भारी परेशानी का सामना करने के विपक्ष के दावों के बीच यह बैठक की गई।
खट्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक मंत्री मनसुख मांडविया से फोन पर कहा कि पिछले साल की तुलना में 1,110 मीट्रिक टन अधिक डीएपी उवर्रक बाजार में उपलब्ध है, फिर भी किसानों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है।
बयान के मुताबिक उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उवर्रकों की छह अतिरिक्त रेक का अनुरोध किया और केंद्र इसके लिए सहमत हो गया।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य में डीएपी उवर्रक की कमी नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार को निशाना बनाते हुए दावा किया था कि डीएपी उवर्रक की कमी है, जिसके चलते किसानों को काफी परेशाना का सामना करना पड़ रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News