हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का तबादला

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:36 AM (IST)

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल करते हुये भारतीय पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इधर से उधर किया है । एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान के अनुसार परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के रामचंद्रन को प्रदेश सतर्कता ब्यूरो में एडीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । उनके पास महिलाओं के खिलाफ अपराध के एडीजीपी का पहले से प्रभार है।

इसमें कहा गया है कि अम्बाला की पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा को महिला सुरक्षा महानिरीक्षक (आईजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बयान के अनुसार इसके अलावा कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News