दिल्ली में कोविड-19 के 40 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 07:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,566 हो गई। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं। इससे पहले 2 , 10 और 19 अक्टूबर को एक-एक रोगी की मौत हुई थी। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही थी। वहीं, बृहस्पतिवार को राजधानी में 22 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत थी।
राजधानी में अब तक 14.14 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61,152 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 44,836 नमूनों की आरटी-पीसीआर जबकि 16,316 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News