भारत में कोविड टीकों की 102 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गयीं: सरकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीकों की 102 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 70 लाख से अधिक खुराक शनिवार को दी गयीं।

मंत्रालय ने कहा कि आज देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होने तक दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से 18 से 44 साल आयुवर्ग में 40,64,55,324 लोगों को पहली खुराक और 12,54,89,338 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

उसने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लाभार्थियों को कोविड टीकों की कुल 71,53,88,049 पहली खुराक और 30,49,46,360 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News