पोलैंड ने कोविशील्ड को मान्यता दी, टीका लगवा चुके लोगों को पृथक-वास से छूट

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पोलैंड ने कोविशील्ड को यूरोपीय संघ द्वारा मान्य कोविड टीकों के समकक्ष मान्यता दी है जिसके साथ यह टीका लगवाने वालों को देश में प्रवेश करने पर पृथक-वास से छूट मिल जाएगी।

भारत पहले कई यूरोपीय देशों से कोविशील्ड और भारत में उपयोग में लाये जा रहे अन्य टीकों को यूरोप की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए स्वीकार करने को कह चुका है।

यहां पोलैंड के दूतावास ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘पोलैंड ने कोविशील्ड को यूरोपीय संघ द्वारा मान्य टीकों के समकक्ष टीके के रूप में मान्यता दी है जिससे पोलैंड गणराज्य के क्षेत्र में प्रवेश करने पर पृथक-वास से छूट मिल जाती है।’’
ब्रिटेन ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लगवा चुके भारतीयों को अब 11 अक्टूबर से ब्रिटेन में उनके आगमन पर पृथक-वास की जरूरत नहीं होगी।

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका के टीके कोविशील्ड का उत्पादन देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News