दिल्ली के अस्पताल ने किया खाने की नली की दुर्लभ बीमारी के 375 ऑपरेशन करने का दावा

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के एक नामी निजी अस्पताल ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने गत पांच साल में खाने की नली से जुड़ी दुर्लभ बीमारी ‘एकलेशिया कार्डिया’ के इलाज के लिए 375 ऑपरेशन किए हैं।
सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरच) ने अपने बयान में कहा कि नवीनतम तकनीक पीओईएम (पर ओरल इंडोस्कॉपिक माइटोमी) से इस जटिल बीमारी के इलाज के नतीजों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
अस्पताल ने दावा किया कि उसका ‘लिवर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और पैन्क्रियाटिको-बाइलरी विज्ञान संस्थान’ उत्तर भारत में पीओईएम ऑपरेशन करने के मामले में अग्रणी संस्थान है और गत पांच साल में यहां के डॉक्टरों ने करीब 375 पीओईएम ऑपरेशन किए हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि यह ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की उम्र 14 से 90 साल के बीच थी और इनमें से 43 प्रतिशत महिलाएं व 57 प्रतिशत पुरुष थे।

गौरतलब है कि एकलेशिया कार्डिया बीमारी से खाने की नली प्रभावित होती है जिसमें मरीज को खाना निगलने में परेशानी होती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News