जयशंकर ने ब्रिटेन के सीडीएस के साथ अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा की

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल निकोलस कार्टर के साथ अफगानिस्तान की स्थिति और हिंद-प्रशांत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

भारत दौरे पर आए कार्टर ने यहां जयशंकर से मुलाकात की।
जयशंकर ने बैठक की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘बातचीत अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित रही।’’
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी कार्टर से मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency