आईएसए सौर परियोजनाओं के लिए 11 सदस्यों को 50,000 अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा

Saturday, Oct 23, 2021 - 09:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) ने शुक्रवार को कहा कि वह सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 11 सदस्य देशों को 50,000 अमेरिकी डॉलर तक की सहायता देगा।
आईएसए के महानिदेशक अजय माथुर ने 11 सदस्य देशों - कोमोरोस, इथियोपिया, फिजी, गुयाना, जमैका, किरिबाती, मलावी, सेनेगल, टोगो, टोंगा और नाइजर - की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को औपचारिक रूप से मंजूरी दी।

इस संबंध में आईएसए ने एक औपचारिक हस्ताक्षर समारोह का आयोजन 18-21 अक्टूबर को चौथी आम सभा में किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising