भारतीय विमानन कंपनियों से कई और चौड़े विमान खरीदने की उम्मीद: सिंधिया

Saturday, Oct 23, 2021 - 09:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को उम्मीद है कि कोविड-19 संकट से उबरने के बाद भारतीय विमानन कंपनियां कई और चौड़े विमान खरीदेंगी और पट्टे पर लेंगी।

इस समय सिर्फ दो भारतीय विमानन कंपनियों - एयर इंडिया और विस्तार - के पास बड़े ईंधन टैंक वाले चौड़े विमान हैं, जिसके जरिए वे भारत-अमेरिका जैसे लंबी दूरी के मार्गों की उड़ान संचालित कर सकते हैं।
सिंधिया ने पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया के एक सम्मेलन में कहा कि टाटा समूह को एयर इंडिया की सफल बिक्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस सरकार के इस विश्वास का एक प्रमाण है कि ग्राहकों को बेहतर सेवाओं देने में निजी क्षेत्र की अभिन्न भूमिका है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई मायनों में इसने (निजीकरण) व्यापार को लेकर सरकार की लंबे समय से चली आ रही धारणा को बदल दिया है।’’
केंद्र ने आठ अक्टूबर को घोषणा की थी कि टाटा समूह की एक सहायक कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है। एयर इंडिया और विस्तार, दोनों अब टाटा समूह के स्वामित्व में हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising