टीकाकरण में भारत ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया : आईएमए ने प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ की

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने के बाद बृहस्पतिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की ।

आईएमए ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी देशों सहित अन्य देशों में जब संक्रमण से मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत से ज्यादा था, उस दौरान भारत ने अपने नेतृत्व, प्रतिबद्धता, आधुनिक चिकित्सा, स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य कर्मियों के संयुक्त प्रयासों से महामारी के दौरान मृत्युदर को 1.4 प्रतिशत के भीतर बनाए रखा।

डॉक्टरों के संगठन ने कहा, कोविड-19 इस तरह से आया कि उसने तमाम लोगों की जान ली, करीब 2,000 डॉक्टर और कई नेता भी इसके शिकार बने।

बयान में कहा गया है कि तमाम चुनौतियां थीं, जैसे बिस्तरों की उपलब्धता, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी, गलत सूचनाएं देने वाले अभियान, इन सभी के बावजूद प्र्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबकुछ संभाला गया और 16 जनवरी से देश भर में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News