कोविड-19 : दिल्ली में 22 नये मामले, संक्रमण से किसी की मौत नहीं

Friday, Oct 22, 2021 - 09:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 22 नये मामले आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। शहर में इस महीने में अभी तक संक्रमण से तीन लोगों (2, 10 और 18 अक्टूबर को) की मौत हुई है। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली में अभी तक कुल 14,39,488 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने तथा संक्रमण से कुल 25,090 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। शहर में अभी तक 14.14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

शहर में एक दिन पहले 42,563 नमूनों की जांच की गई थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising