कोविड टीकाकरण : दो करोड़ के आंकड़े के पास पहुंची दिल्ली

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत द्वारा कोविड रोधी टीकाकरण को लेकर बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के आंकड़े को पार किए जाने के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी टीकों की खुराक देने के मामले में दो करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गयी है।
कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में अभी तक टीके की 1,99,08,367 खुराक दी जा चुकी है।

पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 70,63,305 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी है। इस मामले में दिल्ली मुंबई से काफी आगे है जहां अभी तक टीके की 1,42,13,041 खुराकें ही दी गयी हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में 1,223 सरकारी सहित कुल 1,371 केन्द्रों पर टीकाकरण हो रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले जानकारी दी थी कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोविड-19 की एक करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं और राष्ट्रीय राजधानी में टीके के पात्र लोगों में से 50 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

देश के साथ ही दिल्ली में भी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी में 1.15 करोड़ से ज्यादा पुरुषों ने जबकि करीब 83.62 लाख महिलाओं ने कोविड टीके की कम से कम एक खुराक ली है।

शहर में 18 से 44 साल आयुवर्ग के 1,27,10,692, 45-60 साल आयुवर्ग के 47.88 लाख से ज्यादा और वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ज्यादा उम्र वाले) 24.09 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News