कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार: भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने मिठाइयां बांटी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार चले जाते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित करके और मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए मजनूं का टीला में एक टीकाकरण केंद्र गये, जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शाहदरा के चांदीवाला अस्पताल में कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को सम्मानित किया।

पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास के बाहर राहगीरों को 100 किलो लड्डू बांटे।

राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी इकाई प्रभारी बैजयंत पांडा, दुष्यंत गौतम, अलका गुर्जर, हर्षवर्धन, रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित दिल्ली भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया।

भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार चली गई और इसी के साथ देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में टीकाकरण मुहिम शुरू होने के 85 दिन बाद तक 10 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी थीं, इसके 45 और दिन बाद भारत ने 20 करोड़ का आंकड़ा छुआ और उसके 29 दिन बाद यह संख्या 30 करोड़ पहुंच गई।

देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे तथा इसके 20 और दिन बाद छह अगस्त को देश में टीकों की दी गई खुराकों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ पहुंच गई। इसके बाद उसे 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 76 दिन लगे।

टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था। टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए।

देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News