एसीसी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 450 करोड़ रुपये पर

Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सीमेंट कंपनी एसीसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 23.74 प्रतिशत बढ़कर 450.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 363.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 5.98 प्रतिशत बढ़कर 3,749 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,537.31 करोड़ रुपये थी।
एसीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर बालकृष्णन ने कहा, ‘‘परिचालन क्षेत्र पर ध्यान देकर कंपनी ने तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए हमने स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising