पॉलिसी बाजार की मूल कंपनी को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Tuesday, Oct 19, 2021 - 05:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) पीबी फिनटेक लि. को पूंजी बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 6,017.50 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ऑनलाइन बीमा मंच पॉलिसी बाजार और कर्ज से जुड़ी तुलनात्मक जानकारी देने वाला पोर्टल पैसाबाजार चलाती है।

विवरण पुस्तिका के अनुसार आईपीओ के तहत कंपनी 3,750 करोड़ रुपये रुपये मूल्य के नये इक्विटी जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरधारक 2,267.50 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिये रखेंगे।
बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत एसवीएफ पाइथन दो (केमैन) 1,875 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेगी जबकि याशीष दहिया 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे। कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयर बिक्री के लिये पेश करेंगे।

पीबी फिनटेक ने कहा कि उसने अगस्त में सेबी के पास आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा किये थे। उसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गयी है।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार कंपनी आईपीओ से पहले निजी नियोजन आधार पर करीब 750 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कारोबार बढ़ाने में करेगी। कंपनी ‘ऑफलाइन’ मौजूदगी पर भी गौर करेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising