जीप इंडिया ईंधन आपूर्ति लाइन कनेक्टर को बदलने को जीप रैंगलर की 39 इकाइयां वापस लेगी

Tuesday, Oct 19, 2021 - 05:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता जीप इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह ईंधन आपूर्ति लाइन कनेक्टर का निरीक्षण करने और उसे बदलने के लिए जीप रैंगलर की पूरी तरह से आयातित 39 इकाइयां को बाजार वापस ले रही है।

कंपनी ने कहा कि वह 24 जनवरी, 2020 और 17 मार्च, 2020 के बीच निर्मित एसयूवी इकाइयों को वापस ले रही है।

जीप इंडिया ने एक बयान में कहा कि नियमित वाहन निरीक्षण प्रक्रिया के तहत गुणवत्ता नियंत्रण से ईंधन आपूर्ति लाइन कनेक्टर को बदलने की जरूरत का पता चला, जिसके टूटने की आशंका है। इस वजह से ईंधन लाइनों से रिसाव हो सकता है, जिससे आग लगने का खतरा हो सकता है।

इसमें कहा गया है कि सुरक्षा उपाय के तहत 39 जीप रैंगलर इकाइयों को स्वेच्छा से वापस लिया जाएगा ताकि वाहन यात्रियों और उन लोगों के लिए किसी भी जोखिम को समाप्त किया जा सके जो किसी भी समय वाहन के करीब हों।

कंपनी ने कहा कि स्थानीय रूप से असेंबल की गयी जीप रैंगलर इस घटनाक्रम से अप्रभावित है। 39 इकाइयां एक नवंबर से वापस ली जाएंगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising