दिल्ली के सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक के लिए तीन नए स्थलों की पहचान की गई: गौतम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को कहा कि सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक निर्माण के लिए तीन नए स्थलों की पहचान की गई है और लोक निर्माण विभाग को अगले दो महीनों में काम पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।

सीमापुरी से विधायक गौतम को उद्धृत करते हुए एक बयान में यह भी बताया गया कि इलाके में 1,767 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा एक महीने के भीतर और कैमरे लगाये जाएंगे।

सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए आयोजित एक बैठक में ये दिशानिर्देश दिए गए। गौतम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चिह्नित स्थलों पर मोहल्ला क्लीनिक निर्माण के लिए समय सीमा तय करने को कहा है।

मंत्री ने कहा कि इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण की समस्या का समाधान करे और सभी लंबित परियोजनाओं को अगले दो से तीन महीनों में पूरा किया जाना चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News