स्वास्थ्य मंत्रालय के ई-संजीवनी पर रिकॉर्ड 1.4 करोड़ लोगों ने चिकित्सकों से सलाह ली

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) सरकार के राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी पर अभी तक 1.4 करोड़ लोगों ने चिकित्सकों से सलाह ली है और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु उन दस राज्यों में शामिल हैं जहां इस सेवा का सबसे अधिक इस्तेमाल हुआ। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

केंद्र सरकार की यह योजना काफी लोकप्रिय हो रही है जिसमें डिजिटल मंचों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। यह दो प्रारूप -- ई-संजीवनीएबी-एचडब्ल्यूसी और ई-संजीवनीओपीडी के माध्यम से चल रही है।

मंत्रालय के मुताबिक, ई-संजीवनीएबी-एचडब्ल्यूसी के माध्यम से जहां 85 लाख से अधिक लोगों ने चिकित्सकों से सलाह ली वहीं ई-संजीवनी ओपीडी मंच के माध्यम से 55,62,897 लोगों ने चिकित्सकों से संपर्क किया।

ई-संजीवनी का इस्तेमाल करने वाले दस प्रमुख राज्य हैं -- आंध्रप्रदेश (47,28,131), कर्नाटक (25,73,609), तमिलनाडु (16,30,795), उत्तर प्रदेश (14,13,257), गुजरात (5,11,338), बिहार (4,74,959), मध्यप्रदेश (4,71,509), पश्चिम बंगाल (4,60,167), महाराष्ट्र (4,29,558) और उत्तराखंड (2,86,012) ।

इस सेवा को इस तरह से तैयार किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

ई-संजीवनी ओपीडी की शुरुआत 13 अप्रैल 2021 को की गई थी जिसका उद्देश्य सुरक्षित चिकित्सक-मरीज परामर्श मुहैया कराया जा सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News