शेयर बाजार में पिछले सात कारोबारी सत्रों में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:19 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजार में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.64 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,963.07 अंक तक चला गया।

पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,575.86 अंक यानी 4.35 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

बाजार में इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण केवल सात कारोबारी सत्रों में 12,49,059.88 करोड़ रुपये बढ़कर रिकार्ड 2,74,69,606.93 करोड़ रुपये पहुंच गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising