एलएंडटी इंफोटेक का मुनाफ दूसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 551.7 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:19 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) आईटी कंपनी एलएंडटी इंफोटेक (एलटीआई) ने सोमवार को बताया कि सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 20.8 प्रतिशत बढ़कर 551.7 करोड़ रुपये हो गया।

एलटीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 456.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 25.6 प्रतिशत बढ़कर 3,767 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 2,998.4 करोड़ रुपये थी।

इस तरह कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 11.1 प्रतिशत और कुल आय में 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एलटीआई के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजय जलोना ने कहा, ‘‘हम सबसे मजबूत अनुक्रमिक राजस्व वृद्धि और स्थिर मुद्रा संदर्भो में 8.9 प्रतिशत की सबसे अच्छी दूसरी तिमाही दर्ज करके खुश हैं। हम दो अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व को पार करते हुए, भविष्य में विकास के लिए प्रतिबद्ध बने रहेंगे।’’
कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिए 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है और रिकॉर्ड तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News