सेबी के अधिकारी ने निवेशकों से अवास्तविक मुनाफे की बातों से दूर रहने को कहा

Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:19 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) सेबी के पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम ने सोमवार को कहा कि निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करते समय अधिकतम सावधानी बरतनी चाहिए और दूसरों के अवास्तविक लाभ की कहानियों से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि एक निवेशक को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए और बुनियादी बातों के अध्ययन में समय लगाना चाहिए।

बीएसई द्वारा जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘इक्विटी बाजार में निवेश के लिए एक व्यापक सिद्धान्त है कि किसी की उम्र को 100 से घटाया जाए और उतने प्रतिशत राशि को इक्विटी बाजार में तथा बाकी राशि अन्य परिसंपत्ति वर्गों में निवेश की जाए।’’
वह चेन्नई में बीएसई निवेशक संरक्षण कोष (बीएसई आईपीएफ) द्वारा आयोजित एक निवेशक जागरूकता संगोष्ठी में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन सेबी, डिपॉजिटरी सीडीएसएल और वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर किया गया। कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ श्रृंखला के तहत आयोजित किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising