दिल्ली : सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए काटे जाएंगे 323 पेड़

Monday, Oct 11, 2021 - 10:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली वन विभाग ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 323 पेड़ों को काटे जाने तथा 210 अन्य पेड़ों को प्रत्यारोपित करने की अनुमति दे दी है। एक सरकारी अधिसूचना में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।
वन विभाग ने उपयोक्ता एजेंसी रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को सात वर्ष की अवधि के लिए प्रतिपूरक वृक्षारोपण के निर्माण एवं रख-रखाव के लिए 3.03 करोड़ रुपये जमा करने को कहा है।

प्रतिपूरक वृक्षारोपण के रूप में नरेला रेलवे स्टेशन तथा सावन पार्क रेलवे भूमि क्षेत्र में नीम, अमलतास, पीपल, पिलखन, गूलर, बरगद, देसी कीकर और अर्जुन के कुल 5,330 पौधे लगाए जाएंगे।

अधिसूचना के मुताबिक रेलवे स्टेशन इलाके में खड़े 210 पेड़ों का प्रत्यारोपण उपयोगकर्ता एजेंसी द्वारा नरेला रेलवे स्टेशन और सावन पार्क रेलवे भूमि क्षेत्र में स्वकोष से किया जाएगा। यह प्रस्ताव वृक्षारोपण नीति की शर्तों को पूरा करता है।

वन विभाग ने आरएलडीए को पेड़ों की कटाई और प्रत्यारोपण शुरू करने से पहले साइट तैयारी और वृक्षारोपण के लिए एक विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising