फेसबुक ने भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए नया पेज पेश किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 12:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) फेसबुक ने देश में एक नया पेज डिजाइन शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की जो सार्वजनिक हस्तियों और रचनाकारों के लिए समुदाय बनाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करना आसान बना देगा।

कुछ नई सुविधाओं में एक स्पष्ट रूप और अनुभव के साथ एक सहज ज्ञान युक्त लेआउट शामिल है, जिससे व्यक्तिगत प्रोफाइल और सार्वजनिक पृष्ठ के बीच संचालन करना आसान हो जाता है।

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि पहली बार पेज के लिए एक समर्पित समाचार फीड भी होगा जो खोज में मदद करने और बातचीत में शामिल होने के नए तरीके लाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘इससे रुझानों का पालन करना, साथियों के साथ बातचीत करना और प्रशंसकों के साथ जुड़ना आसान हो जाएगा। समर्पित समाचार फीड अन्य सार्वजनिक हस्तियों, पेज, समूहों और ट्रेंडिंग सामग्री जैसे नए कनेक्शन का भी सुझाव देगा।’’
इसमें कहा गया है कि समृद्ध, संवादात्मक बातचीत का समर्थन करने के लिए एक नया टेक्स्ट-आधारित प्रश्नोत्तर प्रारूप पेश किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News