जम्मू कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्याएं सीमापार आतंकवाद की चिंताओं को रेखांकित करते हैं : विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:15 AM (IST)

नयी दिल्ली, 7 अक्तूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में निर्दोष लोगों की ‘लक्षित हत्याओं’ की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन हत्याओं ने सीमापार आतंकवाद को लेकर उसकी चिंताओं को रेखांकित किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं । निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। यह लक्षित हत्याएं हैं । हम सीमा पार आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं । ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने सहयोगियों के साथ सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करते रहे हैं।’’
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में कई नागरिकों की हत्या किये जाने की घटनाएं सामने आई हैं । बृहस्पतिवार को एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका और एक शिक्षक की करीब से गोली मारकर हत्या कर दी गई । मंगलवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक जाने माने कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू की हत्या कर दी थी ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News