रोज वैली धनशोधन मामला: ईडी ने 26.98 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 10:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने करोड़ों रुपये के रोज वैली धनशोधन मामले में 26.98 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की हैं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘कुर्क की गई संपत्तियां भूमि, होटल और डिमांड ड्राफ्ट के रूप में हैं, जो ‘रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज’ को दिये गये हैं।’ इसमें कहा गया है कि ‘रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज’ ने विभिन्न फर्जी योजनाओं को चलाकर भोली-भाली जनता से भारी मात्रा में धन एकत्र किया और पुनर्भुगतान में चूक की।

एजेंसी ने पूर्व में कहा था कि ईडी की जांच में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में कई संपत्तियों को ‘‘आम जनता से एकत्र किए गए धन का अवैध रूप से इस्तेमाल करके समूह की विभिन्न कंपनियों के नाम पर अधिग्रहित किया गया था।’’
इस मामले में वह अब तक 1,074 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।

ईडी ने 2014 में फर्म, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। बाद में उसने कोलकाता में कुंडू को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच जारी रहने के बावजूद मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा कई आरोप पत्र दायर किए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News