दिल्ली में इस साल दो अक्टूबर तक डेंगू के 341 मामले, सबसे ज्यादा 217 मामले सितंबर में

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 04:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस साल दो अक्टूबर तक डेंगू के 340 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 217 मरीज सितंबर में मिले हैं, जो इस महीने के लिहाज से पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा मामले हैं। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

मच्छर जनित इस बीमारी पर सोमवार को जारी निकाय की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दो अक्टूबर तक इस साल डेंगू के 341 मामले सामने आए। वहीं इसी अवधि में 2020 में 266 मामले सामने आए थे।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कुल 1,072 मामले सामने आए थे। निकाय शहर में डेंगू के मामलों का आंकड़ा जमा करने के लिए नोडल एजेंसी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल सितंबर में 188 और 2019 में 190 मामले सामने आए थे। इससे पहले के वर्षों में 2018 में 374, 2017 में 1,103, 2016 में 1,362 और 2015 में 6,775 मामले सामने आए थे।

वहीं इस साल 25 सितंबर तक डेंगू के 150 मामले सामने आए थे। निकाय अधिकारियों की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल सितंबर महीने में कुल 217 मामले सामने आए जो पिछले दो वर्षों के इस महीने के आंकड़े से ज्यादा हैं।

इस साल एक जनवरी से दो अक्टूबर तक डेंगू के कुल 341 मामले सामने आए हैं जो 2019 के बाद से सबसे अधिक हैं, जब इसी अवधि में 356 मामले सामने आए थे। शहर में अब तक डेंगू से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

इस साल सितंबर में दर्ज किए गए मामलों की संख्या इस मौसम में अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का लगभग 63 फीसदी है। यहां 25 सितंबर तक 273 मामले सामने आए थे, जिसके बाद एक सप्ताह में 68 मामले सामने आए।

रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में डेंगू के 72 मामले सामने आए। डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पानी में पनपते हैं जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं।

निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल दो अक्टूबर तक मलेरिया के 113 और चिकनगुनिया के 56 मामले सामने आए।

पिछले वर्षों में इसी अवधि में 2016 में डेंगू के 2,133, 2017 में 2,152, 2018 में 650, 2019 में 356 और 2020 में 266 मामले सामने आए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सितंबर की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा था कि दिल्ली सरकार सतर्क है और डेंगू के मामलों के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News