जी भेदिया कारोबार मामले में सेबी ने पांच लोगों पर रोक की पुष्टि की

Monday, Sep 27, 2021 - 11:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को पांच लोगों पर शेयर बाजार में काम करने से रोक लगाने के उसके पहले के निर्देश की पुष्टि की है। इन लोगों पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के शेयरों में भेदिया कारोबार में लिप्त होने का आरोप है।
सेबी ने 43 पन्ने के पुष्टि वाले आदेश में कहा है, ‘‘बैजल शाह, गोपाल रितोलिया, जतिन चावला, गोमती देवी रितोलिया और दलजीत चावला को अगले आदेश तक के लिये प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभूतियों में खरीद, बिक्री अथवा किसी अन्य प्रकार का लेनदेन करने से रोका जाता है।’’
हालांकि, उन्हें म्यूचुअल फंड के यूनिटों की खरीद अथवा बिक्री की अनुमति होगी।
नियामक ने कहा कि मामले में व्यापक जांच-पड़ताल जारी है जिसमें इन पांच लोगों द्वारा किये गये विभिन्न कार्यकलापों के बारे में जानकारी सामने आ सकती है।
नियामक ने कहा है कि वह मामले में एक अलग आदेश पारित करेगा। सेबी उन इकाइयों को अपनी बात रखने का अवसर देने के बाद यह आदेश जारी करेगा। उन इकाइयों को यह अवसर मिलेगा जिनके खिलाफ अंतरिम आदेश पारित किया गया लेकिन अंतरिम आदेश में उन्हें कवर नहीं किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising