आंदोलन स्थल पर किसानों ने कांग्रेस नेताओं का विरोध किया

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 09:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और कुछ अन्य नेताओं को सोमवार को उस वक्त गाजीपुर बॉर्डर के निकट आंदोलनकारी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने ‘भारत बंद’ में शामिल होने का प्रयास किया।

केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कुमार और दूसरे कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि वे किसानों के आंदोलन में शामिल नहीं हों। इसके बाद कांग्रेस नेता वहां से चले गए।

फिलहाल इस पर अनिल कुमार की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
बहरहाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News