दिल्ली में कोविड-19 के 29 नए मामले, संक्रमण से नहीं हुई एक भी मरीज की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 07:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर में संक्रमण दर 0.05 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।


राष्ट्रीय राजधानी में सात सितंबर, 16 सितंबर और 17 सितंबर को एक-एक मरीजों की मौत हुई, यानी अब तक इस महीने में कुल तीन मरीजों की मौत हुई है।


विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 14,38,714 मामले सामने आए हैं। वहीं, 14.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 25,085 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 27 मामले जबकि शुक्रवार को 24 मामले सामने आए थे।
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 371 हो गयी है, जिसमें से 118 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News