एक माह में कासिया खान से खनन शुरू करेगी जेएसपीएल

Sunday, Sep 26, 2021 - 06:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने कहा है कि वह एक माह में कासिया लौह अयस्क ब्लॉक से खनन शुरू करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने यह जानकारी दी।
एकीकृत इस्पात कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह ब्लॉक हासिल करने की घोषणा की थी। इस ब्लॉक में 27.8 करोड़ टन का भंडार है।
शर्मा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कासिया लौह अयस्क खान से परिचालन शुरू करने की योजना की जानकारी दी। यह ब्लॉक जेएसपीएल के बार्बिल के पेलेट संयंत्र से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित है।
प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘यह पहले से परिचालन वाली खान है। हम सभी सांविधिक मंजूरियों के बाद एक माह में वहां से खनन शुरू कर सकते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising