जायकोव-डी वैक्सीन के उत्पादन के लिए कैडिला हेल्थकेयर ने शिल्पा मेडिकेयर के साथ समझौता किया

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 03:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी के उत्पादन के लिए शिल्पा मेडिकेयर के साथ एक समझौता किया है।

कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी ने जायकोव-डी वैक्सीन के उत्पादन एवं आपूर्ति के लिए शिल्पा मेडिकेयर के साथ, उसकी पूर्व स्वामित्व वाली इकाई शिल्पा बायोलॉजिकल्स के जरिए एक बाध्यकारी समझौता किया है।’’
कैडिला हेल्थकेयर ने कहा कि वह जायकोव-डी की तकनीक शिल्पा बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसबीपीएल) को हस्तांतरित करेगी। समझौते के तहत एसबीपीएल वैक्सीन के लिए दवा तत्व के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि कंपनी पैकेजिंग, वितरण और विपणन के लिए जिम्मेदार होगी।

जायकोव-डी मानव उपयोग के लिए दुनिया की पहली डीएनए प्लास्मिड वैक्सीन है, जिसे कंपनी ने कोविड-19 वायरस के खिलाफ देश में विकसित किया है।
भारतीय दवा नियामक ने 20 अगस्त को इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News