दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-रोधी टीके की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 12:18 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-रोधी टीके की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिसके साथ ही अब तक शहर में 1,67,76,537 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। को-विन पोर्टल से यह जानकारी मिली है।

पोर्टल के मुताबिक, अब तक दी गईं कुल खुराक में से 51,90,399 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। बृहस्पतिवार को टीके की 1,87,774 खुराक दी गईं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 4,000 खुराक प्राप्त हुईं। दिल्ली के पास बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 67,300 जबकि कोविशील्ड टीके की 4,81,020 खुराक उपलब्ध थीं जोकि आने वाले दो दिन में उपयोग हो जाएंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News