अवसरों का लाभ उठाने के लिये हर व्यक्ति का सशक्तिकरण जरूरी : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 07:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर व्यक्ति को सशक्त बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है ताकि सभी को समान अवसर प्रदान करने की देश की बहुप्रतिक्षित संवैधानिक प्रतिबद्धताओं को साकार किया जा सके ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से ‘समावेशी प्रशासन सुनिश्चित करना : हर व्यक्ति के लिये महत्वपूर्ण’ विषय पर आयोजित वेबिनार को बुधवार को संबोधित करते हुए जनजातीय मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘ जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि हर व्यक्ति को सशक्त बनाया जाए ताकि सभी को समान अवसर प्रदान करने की देश की बहुप्रतिक्षित संवैधानिक प्रतिबद्धताओं के अनुरूप वे अवसरों का लाभ उठा सकें । ’’
मुंडा ने सुशासन, स्व शासन और समावेशी शासन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा ।
उन्होंने कहा कि अकादमिक क्षेत्र का यह दायित्व है कि वे अगली पीढ़ी की आकांक्षाओं को आधार प्रदान करें, खासतौर पर वंचित वर्गो को।

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने भी विचार व्यक्त किये ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News