आईटी मंत्रालय की कार्यशाला में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के मसौदे पर चर्चा

Thursday, Sep 23, 2021 - 03:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में देश के वंचित और अछूते क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्धता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि कार्यशाला के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी फाइबर आधारित ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी परियोजना भारतनेट की भी समीक्षा की गई।

बयान के मुताबिक ''कनेक्टिंग ऑल इंडियंस'' नाम से आयोजित कार्यशाला में छूटे हुए भौगोलिक क्षेत्रों और गांवों को तुरंत इंटरनेट आवरण में शामिल करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising