ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, उसकी मां घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन के पास ऑटो-रिक्शा पर एक पेड़ गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां मामूली रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर करीब दो बजे हुई, जब बच्चा अपने माता-पिता और एक रिश्तेदार के साथ ऑटो-रिक्शा में कहीं जा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़का ऑटो-रिक्शा के अंदर खड़ा था, जब वाहन पर पेड़ गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई, जबकि उसकी मां को मामूली चोटें आईं। दोनों को नजदीक ही एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और उसकी मां को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency