कनॉट प्लेस में बना स्मॉग टावर एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा: राय

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:39 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि कनॉट प्लेस में बने स्मॉग टावर का परीक्षण पूरा हो चुका है और अब वह एक अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि उसके कामकाज की निगरानी के लिए आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों का एक दल बनाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस दल में आईआईटी बॉम्बे के चार एवं आईआईटी दिल्ली के एक विशेषज्ञ होंगे।

पर्यावरण मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ स्मॉग टावर का परीक्षण पूरा हो हो चुका है । वह एक अक्टूबर से पूर्ण क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगा। ’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त को 24 मीटर ऊंचे इस ढांचे का उद्घाटन किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News