अदालत ने धन शोधन मामले में समन के खिलाफ बंगाल पुलिसकर्मी की याचिका पर ईडी का रुख पूछा

Thursday, Sep 23, 2021 - 10:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में निचली अदालत के समन के खिलाफ बंगाल पुलिस के एक अधिकारी की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय का रुख पूछा।
न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया। मिश्रा फिलहाल अंतरिम जमानत पर हैं।
न्यायाधीश ने कहा कि नोटिस जारी किया जाता है। आज से 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल किया जाए।
एजेंसी की ओर से अधिवक्ता अमित महाजन और मिश्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पहवा पेश हुए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising