महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की समयबद्ध जांच हो: कांग्रेस

Wednesday, Sep 22, 2021 - 10:19 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले की समयबद्ध जांच की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद घटना है। उनका हमारे संत समाज में एक विशेष स्थान था और पूरे देश में वो एक पूजनीय व्यक्ति थे। इस तरह से उनका देहांत हो जाना, हम सबके लिए एक शोक का विषय है और इस मामले की तह तक और समयबद्ध जांच हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश चाहता है कि यह मामला पूरी तरह से उजागर हो और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।’’
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपने श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि के शव के पास सात-आठ पेज का एक सुसाइड नोट पाया गया, जिसमें उन्होंने कई बातें लिखी थीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising