दिल्ली में कोविड-19 के 20 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत

Monday, Sep 20, 2021 - 06:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 20 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
दिल्ली में सितंबर में अब तक संक्रमण से सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ, शहर में कुल संक्रमण की संख्या 14,38,517 हो गई है। इसमें से 14.13 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 25,085 है।
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 28 और शनिवार को 41 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब 379 मरीज उपचाराधीन हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising