दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 11:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ''संतोषजनक'' श्रेणी में दर्ज की गई और अगले पांच दिनों तक हवा के इसी श्रेणी में रहने की संभावना है। यह जानकारी सरकारी पूर्वानुमान एजेंसियों ने दी।
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 82 रहा। यह शनिवार को 69 और शुक्रवार को 62 दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 से 200 के बीच ''मध्यम'', 201 से 300 के बीच ''खराब'', 301 से 400 के बीच ''बहुत खराब'' और 401 से 500 ''गंभीर'' माना जाता है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि शहर में पीएम 2.5 का औसत स्तर 35 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम10 का स्तर 85 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News