दिल्ली में शनिवार को कोविड रोधी टीके की दो लाख से ज्यादा खुराक दी गई

Sunday, Sep 19, 2021 - 10:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली में शनिवार को 2.03 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका दिया गया और उनमें से एक लाख से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी गई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत से लेकर अब तक 1.60 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। शहर में 48.01 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक शहर में टीके की 11 लाख खुराक उपलब्ध थी जिसमें से 1.65 लाख कोवैक्सीन और 9.40 लाख कोविशील्ड है। बुलेटिन के अनुसार, टीके की इतनी खुराक सात दिन तक चल सकती है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising