उप्र में “अपराधियों की हिरासत” बनाम “अपराध की हिफाज़त” बड़ा मुद्दा: नकवी

Saturday, Sep 18, 2021 - 09:09 AM (IST)

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में “अपराधियों की हिरासत” बनाम “अपराध की हिफाज़त” जनता के लिए बड़ा मुद्दा है।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नकवी उत्तर प्रदेश के रामपुर में "सेवा दिवस" के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के दौरान सियासी आकाओं की हिफाजत में लगे गुंडे-माफिया, अब हिरासत में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की चोट गुंडों को लग रही है, लेकिन चीख उनके सियासी संरक्षकों की निकल रही है।’’ नकवी ने यह दावा भी किया ‘‘सपा-बसपा-कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में “बिना जमीन के जमींदारी” और “बिना जन समर्थन के जागीरदारी” के लिए जद्दोजहद कर रही हैं।’’
नकवी रामपुर के धमौरा में टीकाकरण केंद्र पर "सेवा दिवस" में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising