बीएसएफ ने अटारी-वाघा रिट्रीट समारोह को दर्शकों के लिए खोला

Saturday, Sep 18, 2021 - 09:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिट्रीट समारोह का प्रदर्शन आम लोगों के लिए फिर से खोल दिया है। कोविड-19 के प्रकोप के कारण पूर्व में इसे स्थगित कर दिया गया था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गैलरी में सीमित संख्या में दर्शकों के साथ बुधवार को भारत की तरफ इसे फिर से अनुमति दी गई है।

एक घंटे से अधिक समय तक चलने वाला यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा के सामने, अमृतसर शहर से लगभग 26 किलोमीटर दूर अटारी में होता है। भारत ने सात मार्च को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदर्शन में दर्शकों की उपस्थिति पर रोक लगा दी थी।

भारत और पाकिस्तान पारंपरिक रूप से कई वर्षों से अटारी-वाघा सीमा पर शाम के समय इस समारोह का आयोजन करते हैं। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। बीएसएफ अपने समकक्ष पाक रेंजर्स के साथ समन्वय में समारोह आयोजित करता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising