सभी संबंधित पक्षों के साथ सम्पर्क में हैं : काबुल में भारतीय के अपहरण की खबर पर भारत ने कहा

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि काबुल में एक भारतीय नागरिक के अपहरण की खबरों के बाद वह सभी संबंधित पक्षों के साथ सम्पर्क में है ।
खबरों के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी में मंगलवार को बंदूक का भय दिखाकर बंसरीलाल आरंदेह का अपहरण कर लिया गया था।

इस खबर के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम सभी संबंधित (पक्षों) के साथ सम्पर्क में हैं । हमने उन खबरों को भी देखा है जिसमें स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच किये जाने की बात कही गई है। हम स्थिति पर आगे भी नजर बनाये रखेंगे । ’’
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आरंदेह भारतीय नागरिक है, बागची ने कहा, ‘‘ हमें यह बताया गया है कि वह भारतीय नागरिक हैं किंतु हम भी इस बारे में पता कर रहे हैं ।’’
खबरों में कहा गया है कि आरंदेह का परिवार फरीदाबाद में रहता है और वह पिछले दो दशकों से काबुल में कारोबार कर रहे हैं ।

एक अन्य सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि जब तक काबुल हवाई अड्डा उड़ान सेवा के परिचालन के लिये खुल नहीं जाता है तब तक शेष भारतीयों और अफगानिस्तान के कुछ नागरिकों को वापस लाने के बारे में कुछ कहना कठिन है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमारा ध्यान इस बात पर है कि काबुल हवाई अड्डा खुल जाए । इसके बाद हमारे लिए लोगों को वापस लाना आसान हो जायेगा । ’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News