दिल्ली में 2020 में चार महानगरों में सबसे कम साइबर अपराध हुए : एनसीआरबी के आंकड़े

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:36 AM (IST)

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल चार प्रमुख महानगरों में, दिल्ली में सबसे कम साइबर अपराध के मामले 166 दर्ज किए गए।

हालांकि, 2019 की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में 2020 में साइबर अपराध बढ़े। 2019 में यहां ऐसे 107 मामले दर्ज किए गए थे।

आंकड़ों के मुताबिक चार प्रमुख महानगर शहरों में से, मुंबई में 2,433 मामले, चेन्नई में 186 और कोलकाता में 172 मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय मंत्रालय के अधीन एनसीआरबी ने 20 लाख से अधिक आबादी वाले 19 शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, गाजियाबाद, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोझीकोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे और सूरत को महानगरों के रूप में वर्गीकृत किया है।

इनमें से, बेंगलुरु में साइबर अपराध के सर्वाधिक 8,892 मामले पिछले साल दर्ज किए गए जबकि कोयंबटूर में महज चार ऐसे मामले दर्ज किए गए।

आंकड़ों में सामने आया कि पिछले साल दिल्ली में दर्ज कुल 166 मामलों में से 12 मामले महिलाओं/बच्चों (आईपीसी की धारा 354डी) का साइबर जगत में पीछा करने/धमकाने से संबंधित थे।

आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में साइबर स्टॉकिंग और डराने-धमकाने के 105 मामले दर्ज किए गए, चेन्नई में ऐसे दो मामले दर्ज किए गए और कोलकाता में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

इसके अलावा दिल्ली में ओटीपी फर्जीवाड़ा के दो मामले, धोखाधड़ी (धारा 420) के छह मामले और नौ अन्य मामले दर्ज किए गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News