स्पाइसजेट 15-25 सितंबर के दौरान 38 नयी उड़ानें करेंगी शुरू

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:30 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) स्पाइसजेट 15 से 25 सितंबर के दौरान 38 नयी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसने दिल्ली-सूरत-दिल्ली, बेंगलुरू-वाराणसी-बेंगलुरू, मुंबई-जयपुर-मुंबई, मुंबई-झारसुगुडा-मुंबई, चेन्नई-पुणे-चेन्नई, चेन्नई-जयपुर-चेन्नई और चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई मार्गों पर उड़ानों का संचालन शुरू किया है।

एयरलाइन ने कहा कि वह दुबई से और दुबई तक की उड़ानों को बहाल करेगी जो उसे मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोच्चि, कोझीकोड, अमृतसर और मेंगलुरू से जोड़ेगी।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हमें यह एलान करके खुशी हो रही है कि हमने अपने नेटवर्क पर 38 नयी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की हैं।’’
इन नयी उड़ानों को शुरू करना न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे विमानन उद्योग के लिए पुनरुत्थान का संकेत है। सिंह ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट अपने नेटवर्क पर पहली बार विशाखापत्तनम को मुंबई के साथ, उदयपुर को चेन्नई के साथ और दिल्ली को माले के साथ जोड़ेगी और हमें इन मार्गों पर अच्छे-खासे यात्रियों की उम्मीद है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News