सरकार ओएफएस के जरिये हिंदुस्तान कॉपर में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) सरकार इस सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये बेचेगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है।
हिंदुस्तान कॉपर ने कहा कि यह ओएफएस बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बीएसई लि. और एनएसई में एक अलग निश्चित ‘विंडो’ के जरिये होगा। सरकार ओएफएस के जरिये कंपनी के 4,83,51,201 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के पांच प्रतिशत के बराबर है।
इस पेशकश के लिए न्यूनतम मूल्य 116 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News