सोने में 438 रुपये का उछाल, चांदी 633 रुपये चढ़ी

Friday, Sep 17, 2021 - 10:26 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 438 रुपये की तेजी के साथ 46,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में मंगलवार रात आई तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 633 रुपये सुधरकर 62,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,507 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार, कॉमेक्स में सोने की कीमत में मंगलवार रात आई तेजी के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 438 रुपये का उछाल आया।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत क्रमश: 1,802 डॉलर प्रति औंस और 23.79 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising